RAJASTHAN

कृष्ण-बलराम को दिया हनुमान चालीसा आयोजन का आमंत्रण

कृष्ण-बलराम को दिया हनुमान चालीसा आयोजन का आमंत्रण

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के तत्वावधान में संत अमरनाथ महाराज के सानिध्य में होने वाले अखंड 108 हनुमान चालीसा पाठ (4 अक्टूबर, भांकरोटा स्थित हेरिटेज रिसॉर्ट) के आयोजन का निमंत्रण खाटू श्याम बाबा को दिया गया। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और विधिवत पूजा कर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इससे पूर्व संत अमरनाथ महाराज ने श्याम मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया।

इसी कड़ी में गुप्त वृंदावन धाम, अक्षय पात्र (जगतपुरा) के संत आनंद शेष दास महाराज एवं सिद्ध स्वरूप दास महाराज ने भी कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। इससे पूर्व अमरनाथ महाराज ने अक्षय पात्र में हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। इस दौरान सुजल स्वामी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शर्मा, भजन गायक पप्पू शर्मा, सुरेंद्र कुमावत, कैलाश कुमावत, सांवर मल शर्मा, बिरदी चंद दम्बीवाल, रवीन्द्र सिंह खंगारोत, मोहन देवासी, योगेन्द्र निखरा, महेश बम्ब, भाग चंद वर्मा, मुकेश जैन, अशोक गजरावत, अंकित शर्मा, आशीष गौतम, सुनील जैन सहित अनेक भक्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top