जम्मू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
हंदवाड़ा पुलिस ने अवैध खनन और खनिजों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 वाहन जब्त किए हैं। इनमें 2 टिपर और 5 ट्रैक्टर शामिल हैं जो अवैध रूप से खनिज ढोने में इस्तेमाल हो रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन वाहनों के खिलाफ माइन एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेग्युलेशन) एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
