Jammu & Kashmir

हंदवाड़ा पुलिस ने सरदार पटेल की याद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया

जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत और उनके योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए हंदवाड़ा जिला पुलिस ने आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। यह दौड़ चोटिपोरा से शुरू होकर एनवायरमेंटल हॉल हंदवाड़ा तक संपन्न हुई। इस आयोजन का उद्देश्य देश की एकता के शिल्पी माने जाने वाले लौहपुरुष सरदार पटेल के जीवन, विचारधारा और राष्ट्रीय एकीकरण में उनकी भूमिका को याद करना था।

दौड़ की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हंदवाड़ा मुश्ताक अहमद चौधरी ने की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ भी मौजूद रहे। विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और फिटनेस, अनुशासन और एकता का संदेश दिया।

एसएसपी हंदवाड़ा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाना चाहिए और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने छात्रों के जोश और भागीदारी की सराहना की और कहा कि हंदवाड़ा पुलिस युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी छात्रों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी हितधारकों का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top