
हमीरपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य़ घर मुफ्त बिजली योजना में पहली बार पूरे प्रदेश में पहली पोजीशन हासिल कर हमीरपुर ने नाम रोशन किया है। वहीं टाॅप फाइव में गाजियाबाद कानपुर देहात, संतकबीर नगर, मऊ व जौनपुर फिसड्डी रह गए हैं। सीएम डैशबोर्ड की मासिक रैकिंग में हमीरपुर को फस्ट पोजीशन मिलने पर जिलाधिकारी ने यूपी नेडा के हमीरपुर पीओ को शाबासी दी है।
योजना के सम्बंध में पीओ नेडा शुक्रवार को बताया कि भारत सरकार द्वारा सौर रूफटॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाने हेतु पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संचालित है। इस योजना के अंतर्गत प्रारम्भ से अब तक जनपद में स्थापित किए गए 858 रूफटॉप संयंत्र के सापेक्ष 796 लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद को 3796 रूफटॉप इंस्टाल कराने का लक्ष्य आवंटित है। अपनी बिजली बनाने के लिए यह एक सशक्त योजना है।
उन्होंने बताया कि सोलर रूफटॉप संयंत्र इंस्टाल कराने में लगभग 65,000 रुपए प्रति किलोवाट की दर से खर्च आता है। जिसमें किलोवाट के संयंत्र पर 90,000 रुपए तथा 3 किलोवाट या इससे अधिक क्षमता के संयंत्र पर 1,08,000 रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा देय है। इच्छुक उपभोक्ता जनपद हमीरपुर में पंजीकृत 16 वेंडर्स के माध्यम से अपने घरों में सोलर रूफटॉप संयंत्र लगवा सकते हैं। योजना के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए विकास भवन कुछेछा में संचालित नेडा कार्यालय या पीओ नेडा के 9415609040, 9935714118 से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
