Uttar Pradesh

हमीरपुर: आठ शातिर अपराधी छह माह के लिए हुए जिला बदर

हमीरपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार को विभिन्न थानों से सम्बंधित आठ शातिर अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर किया है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।

जिलाबदर किए गए अपराधियों में संजय वर्मा निवासी बसंत नगर थाना सुमेरपुर, मानसिंह निवासी ग्राम महेरा थाना बिवांर, संत सिंह उर्फ करिया निवासी ग्राम अतरार थाना बिवांर, प्रशांत निवासी ग्राम जखेड़ी थाना राठ, दिलीप राजपूत उर्फ हीरो निवासी धमना थाना राठ, रामेंद्र निवासी जराखर थाना मझगवां, रोहित राजपूत निवासी ग्राम इटौरा थाना मझगवां और अरुण कुमार केवट निवासी ग्राम सुजगवां थाना चिकासी शामिल हैं।

जिला बदर किए गए अपराधी छह माह की अवधि तक हमीरपुर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस दौरान वे किसी भी प्रकार का शस्त्र या अग्नेयास्त्र साथ नहीं रखेंगे। साथ ही, बाह्य जनपद में जहां वे निवास करेंगे, उसकी सूचना सम्बंधित न्यायालय और स्थानीय पुलिस को देना अनिवार्य होगा।

पुलिस अधीक्षक डाँ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

————–

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top