CRIME

हमीरपुर: पच्चीस हजार रुपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

हमीरपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि गांव के एक परिवार की ओर से तहरीर देकर बताया गया था कि गांव के ही गुंडाें ने बीच रास्ते से उनकी नाबालिग बेटी काे अगवा कर एक बंद घर में ले जाकर बलात्कार किया था। घटना की सूचना पाते ही परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक आराेपित वहां से भाग चुके थे। परिजन बेटी को बेसुध हालत में घर लेकर आए। होश में आने पर उसने परिजनों से अपने साथ हुई शर्मनाक घटना बताई।

पीड़ित छात्रा के पिता ने मुस्करा थाना में घटना की लिखित तहरीर देकर निखिल राजपूत को नामजद किया था। पिता ने बताया कि पिछले दो माह से वह बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। उसने बीच रास्ते से बेटी को अगवा कर बंद मकान में बंधक बनाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

वहीं इस घटना का संज्ञान लेकर एसपी डाँ. दीक्षा शर्मा ने आराेपित की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। मुस्करा पुलिस ने क्षेत्र के खड़ेहीलोधन गांव के बस स्टैण्ड के पास से दामूपरुरवा गांव निवासी निखिल राजपूत को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।————-

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top