WORLD

इजराइली हमले में हमास के तकनीकी विशेषज्ञ महमूद अल-असवाद को मारे जाने का दावा

खान यूनिस के दक्षिण-पश्चिम में अल-टीना सहायता केंद्र के पास इजराइली सेना की गोलीबारी के बाद का मंजर।

– अंतरराष्ट्रीय एथलीट आलम अब्दुल्ला अल-अमौर और चार फिलिस्तीनी नागरिकों के भी मारे जाने की खबर

गाजा पट्टी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । इजराइली सेना ने गाजा में ताजा हमले में आतंकवादी समूह हमास का तकनीकी विशेषज्ञ महमूद अल-असवाद के मारे जाने का दावा किया है। इस हमले में पांच अन्य लोगों के भी मारे जाने की खबर है। इनमें गाजा पट्टी में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट आलम अब्दुल्ला अल-अमौर और चार फिलिस्तीनी नागरिक शामिल हैं। इससे पहले इजराइल के एक अन्य हमले में गाजा के प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सुलेमान अल-ओबेद की भी जान चुकी है।

इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के एक्स हैंडल, फिलिस्तीन की समाचार एजेंसी वफा, अखबार द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबरों में यह जानकारी दी गई है। आईडीएफ के अनुसार, मारा गया महमूद अल-असवाद पश्चिमी गाजा क्षेत्र में हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र की कमान संभालता था। वह हमास का तकनीकी विशेषज्ञ था।

इसके अलावा दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के दक्षिण-पश्चिम में अल-टीना सहायता केंद्र के पास इजराइली सेना की गोलीबारी में सहायता की प्रतीक्षा कर रहे चार फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और कुछ अन्य घायल हो गए। इजराइली तोपखाने से उत्तर में जबालिया अल-नजला के दक्षिणी इलाकों में आवासीय इमारतों पर गोलाबारी जारी है। इजराइली लड़ाकू विमानों ने मध्य गाजा पट्टी में अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर के पश्चिम में अल-सवाराह क्षेत्र में कृषि भूमि पर दो हवाई हमले किए।

खान यूनिस में गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के सहायता वितरण केंद्र के पास आईडीएफ की गोलीबारी में गाजा के एथलीट आलम अब्दुल्ला अल-अमौर की जान चली गई। इस पर इजराइली रक्षा बलों ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। तीन हफ्ते पहले ऐसे ही एक हमले में गाजा के प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सुलेमान अल-ओबेद की जान चली गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top