WORLD

हमास ने इजराइल को सौंपा नेपाली छात्र विपिन जोशी का शव, पोस्टमार्टम के बाद स्वदेश लाने की तैयारी

हमास के तरफ से मृतकों को संपति हुए

काठमांडू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हमास ने सोमवार को गाजा में बंधक नेपाली छात्र विपिन जोशी का शव को रेडक्रॉस के मार्फत इजराइल को सौंप दिया। तीन अन्य बंधकों के साथ सौंपे गए विपिन के शव को पोस्टमार्टम के बाद नेपाल लाने की तैयारी है।

रेडक्रॉस की टीम सोमवार रात चार शव इजराइल डिफेंस फोर्स को सौंपे। इजराइल में नेपाल के राजदूत धन बहादुर पंडित ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद विपिन का शव दूतावास को सौंपा जाएगा। उसके बाद उसे नेपाल भेजा जाएगा। राजदूत पंडित ने बताया कि विपिन जोशी के परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है। उनके शव को काठमांडू होते हुए उनके पैतृक निवास स्थान धनगढ़ी तक पहुंचाया जाएगा।

विपिन जोशी की मौत की खबर से नेपाल में शोक है। विपिन जोशी के भाई ने कहा कि यह परिवार के लिए हृदयविदारक है। संवेदना देने के लिए सुबह से ही सैकड़ों लोग जोशी के घर पर पहुंचे हैं। जोशी की मां और बहन इस समय अमेरिका में हैं। वह नेपाल आ रही हैं। कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अन्य दर्जनभर छात्रों सहित सितंबर 2023 में इजराइल पहुंचे विपिन जोशी की सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने बंधक बना लिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top