
हरिद्वार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के हलवाई समाज कल्याण समिति की बैठक में हलवाई समाज ने स्वच्छता का संदेश समाज तक पहुंचाने और स्वच्छ वातावरण बनाने में भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक और अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है। हलवाई और कैटरर्स को भोजन बनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने हलवाई समाज से अपील की कि विवाह समारोह, जन्मदिन पार्टी और धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमो में भोजन की व्यवस्था को शुद्ध और पौष्टिक तरीके से अंजाम दें।
पंडित अधीर कौशिक ने प्लास्टिक, पन्नी और वेस्ट सामग्री को नियत स्थान पर फेंकने और गंदगी फैलाने से बचने का आग्रह भी किया। कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हलवाई समाज को भी इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए।
समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप और महामंत्री उमेश कश्यप ने कहा कि हलवाई समाज धार्मिक संस्कारों और पर्वों से जुड़ा रहता है। उन्होंने हलवाइयों को भोजन बनाने में शुद्धता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और आसपास के परिसर को गंदगी मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
बैठक में राकेश उपाध्याय, सोनू कुमार, रोहित कुमार, अशोक कुमार, जगपाल कुमार, विनोद कुमार, चांद गिरी, नरेश कुमार, सागर कुमार, दीपक शर्मा, अरुण कुमार, सनी लखेड़ा, सोनू भगत, पवन कुमार, और सागर सहित समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
