
रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के उपलक्ष्य में रविवार को श्री जीण माता परिवार, रांची की ओर से पहाड़ी रोड स्थित श्री जीण माता मंदिर में हलवा-पूरी का महाभोग लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सीतानंद झा ने माता की आरती कर भक्तों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
महाभोग के उपरांत प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। पूरे परिसर में श्रद्धा एवं भक्ति का माहौल बना रहा।
मौके पर बृजमोहन अग्रवाल, दिलीप पटवारी, सुभाष अग्रवाल, विक्रम खेतावत, मुकेश भरतिया, संजय मारोदिया, प्रदीप सिंघानिया, नमन अग्रवाल और सुशील मोदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
