
हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 17 व 18 सितंबर को होने वाला कृषि मेला (रबी) ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नई तारीखों का ऐलान शीघ्र किया जाएगा।
विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार काे बताया गया कि पिछले दिनों में अधिक बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण किसानों को मेले में आने व बीज लेने में कोई परेशानी न हों तथा इस मेले में अधिक से अधिक किसान भाग लें सकें। इसके मददेनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। ज्ञात रहे कि मेले में हर साल हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा मध्यप्रदेश से हज़ारों की संख्या में किसान शामिल होते हैं व बीज भी खरीदते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कृषि मेले की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। इस बार कृषि मेला (रबी) ‘प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन’ विषय पर आयोजित किया जाएगा जिसमें किसानों के चहुंमुखी विकास के लिए आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इस बार किसानों की सुविधा के लिए उनके बैठने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल लगाए जाएंगे।
कृषि मेले के दौरान एक कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सरकारी व गैर सरकारी विभागों की लगभग 300 स्टॉलें लगाई जाएंगी जिनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। स्टालों का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है। अब तक 200 प्राइवेट स्टालों की बुकिंग हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
