शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेशचंडीगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राजकीय विद्यालयों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। पहले अर्धवार्षिक परीक्षाएं 3 नवंबर से शुरू होनी थी, जोकि अब 7 नवंबर से शुरू होंगी। इसके साथ ही कक्षा 4 से 8वीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद छुट्टी नहीं होगी, बल्कि सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल में पढ़ाई होगी।
शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि पूर्व में जारी की गई तिथियों को निरस्त करते हुए नई तिथि के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही, 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि बदलाव के संशोधित शेड्यूल बारे अवगत कराया गया है। निदेशालय की ओर से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि सभी विद्यालय प्रमुखों को संशोधित परीक्षा शेड्यूल बारे अवगत कराया जाए।
इसके साथ ही निदेशालय की ओर से कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों के लिए सत्र 2025-26 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षाओं के दौरान निर्धारित डेट शीट के अनुसार जिस दिन परीक्षा होगी, उस दिन विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में अवकाश नहीं रहेगा।
परीक्षा समाप्त होने के बाद भी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं दी जाएगी। परीक्षा के बाद सामान्य शिक्षण कार्य जारी रहेगा। अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, डबल शिफ्ट वाले विद्यालयों में विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं पहली शिफ्ट में ही ली जाएंगी। निदेशालय की ओर से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि परीक्षा समाप्ति के बाद सामान्य दिनों की तरह शैक्षणिक गतिविधियां जारी रहेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा