Uttrakhand

रुड़की-लक्सर मार्ग पर सोलानी नदी के पुल का आधा हिस्सा धराशायी

सोलानी का धराशाई पुल
क्षतिग्रस्त पुल

हरिद्वार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोलानी नदी के तेज बहाव के कारण रुड़की-लक्सर मार्ग पर स्थित पुल का आधा हिस्सा धराशायी हो गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल बैरिकेडिंग लगाई गई है।

पहाड़ों व मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते सोलानी नदी उफान पर है। नदी फिलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बुधवार को सोलानी नदी में देर शाम तक लगातार बढ़ रहे पानी और उसकी तेज रफ्तार से रुड़की-लक्सर मार्ग पर स्थित नदी के पुल का आधा हिस्सा धराशायी हो गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार विकास अवस्थी व लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यदि पुल का शेष हिस्सा भी जमींदोज हो गया तो रुड़की व लंढौरा से कई गांवों का सम्पर्क कट जाएगा।

तहसीलदार विकास अवस्थी का कहना है कि पुल के धराशायी होने के संबंध में जिला प्रशासन व पुलिस को अवगत करा दिया गया है। बारिश के कारण अभी धराशायी पुल की मरम्मत नहीं की जा सकती।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top