Haryana

सिरसा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 19 को होगी हाफ मैराथन

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेते अधिकारी व कर्मचारी।

सिरसा, 18 जून (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला के सभी खंडों में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योग प्रशिक्षण अभ्यास में आयुष विभाग, खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि 19 जून को सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर योग हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जो बाल भवन से शुरू होकर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न होगी। इसके अलावा 20 जून को पायलट रिहर्सल में सुबह छह बजे से योग प्रोटोकॉल क्रियाओं की रिहर्सल होगी।

सिरसा ब्लॉक में बुधवार को योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजकुमार ने किया। उन्होंने सभी उपस्थितजनों को 19 जून को आयोजित होने वाली योग हाफ मैराथन की जानकारी दी और उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। वहीं जिला योग समन्वयक डॉ. सुरेंद्र नागर ने प्रतिभागियों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया। इसी प्रकार अन्य सभी ब्लॉकों में भी आयुष योग सहायकों द्वारा प्रोटोकॉल अभ्यास सत्र आयोजित किए गए। साथ ही, 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन भी किया गया।

सीनियर सिटीजन को दिया योग दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण

महात्मा बुद्ध योग संस्थान द्वारा स्थानीय रेलवे पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। संस्थान के संस्थापक नरेंद्र योगी ने बताया कि सीनियर सिटीजन लोगों को योग दिवस में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र देते हुए आमंत्रित किया। नरेंद्र योगी ने सभी बुजुर्गों को योग से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि 21 जून को सुबह 6 बजे महात्मा बुद्ध योग संस्थान द्वारा रेलवे पार्क में योग दिवस मनाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top