RAJASTHAN

कोटा-डूंगरपुर सहित आधा दर्जन शहरों में बरसे मेघ, श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि

माैसम

जयपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को कोटा-डूंगरपुर सहित आधा दर्जन शहरों में मध्यम से तेज बारिश हुई। दोपहर बाद श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। 6 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इस दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोटा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश रिकॉर्ड की गई। श्रीगंगानगर में रविवार दोपहर बाद बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं हनुमानगढ़ में तेज बारिश हुई। इस दौरान आंधी चलने से फसलों को नुकसान हुआ। इससे पहले शनिवार को पूर्वी राजस्थान में कही कही हल्की से मध्यम व एक दो स्थानों पर भारी बारिश तथा पश्चिमी राजस्थान में कही कही हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश बड़ी सादड़ी (चित्तौडगढ़) में 81 मिमी दर्ज की गई। 36.6 डिग्री के साथ फलौदी का दिन और 25.7 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, तेज हवाओं (30-40 किमी प्रतिघंटा) के साथ कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। 6 अक्टूबर को तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव राज्य के अनेक भागों में दर्ज होने व जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं 30-40 किमी प्रतिघंटा के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां 7 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है। 8 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top