
बेतिया, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गोपालगंज मुख्य हाईवे पर शनिवार की दोपहर सिवान से बेतिया आ रही दानिस बस ने आगे जा रही रही एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बस में बैठे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। वहीं ट्रक फरार हो गया।
घटना को देख आस पास मवेशियों को चला रहे पशुपालक व किसान दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया तथा घायलों को नौतन पीएचसी पहुंचाया। जहां कुछ यात्रियों के गंभीर चोट के कारण उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया।
जबकि सिवान की सफीना शहनाज, मोहम्मद छवरिया व कठैया विशुनपुरा के साहेब महतो का इलाज नौतन चल रहा है। वहीं अन्य घायलों को बेतिया भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में सिवान से दानिश बस बेतिया सवारी लेकर आ रहा था। जहां बरियारपुर के पास आगे चल रहे एक ट्रक को ओवर टेक करना शुरू कर दिया। ट्रक चालक, बस चालक की हरकत देख इधर उधर चलने लगा। तभी बस ने ट्रक के पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा आगे की कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
