
बेतिया, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के खैरा टोला वार्ड नंबर चौदह में शनिवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से आधा दर्जन घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
इस घटना में आधा दर्जन बकरी जलकर मर गई।जबकि सतन चौधरी बुरी तरह से झुलस गया।घटना की सुचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी के आने के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग की इस घटना में गौरी चौधरी, रामबाबू चौधरी, श्रीराम चौधरी, लाल बाबु चौधरी व सतन चौधरी आदि का घर समेत घर में रखे कपड़ा,अनाज, बर्तन, नगद व अन्य सभी समान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह घर से सभी सदस्य धान की कटनी करने खेतों के तरफ गये थे।इसी बीच दोपहर बाद बिजली के शर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।आग इतनी तेजी से फैला की देखते देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सुचना खेतों में धान की कटनी कर रहे गृह स्वामियों व थाने को दिया।जब तक खेतों से सभी आये ।तब तक घर में रखे सभी समान सहित आधा दर्जन बकरी जलकर राख हो गई।
आग बुझाने गये सतन चौधरी बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गया।जिसका प्राथमिक उपचार स्थानीय पीएचसी में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया गया।सीओ अलका कुमारी व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कारवाई में जुट गया है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
