
हल्द्वानी, 6 जून (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बीच रविवार को हल्द्वानी ब्लॉक में विभिन्न पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों पर आपत्तियां स्वीकार की गईं। इस दौरान प्रधान पद के लिए सर्वाधिक 55 आपत्तियां प्राप्त हुईं हैं, जबकि सबसे कम आपत्ति ब्लॉक प्रमुख के लिए मिली।
ग्राम विकास अधिकारी समीर हसरत ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 29, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दो और क्षेत्र प्रमुख पद के लिए एक आपत्ति दाखिल की गई है। उन्होंने बताया कि सभी आपत्तियों की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
ब्लॉक अधिकारियों के मुताबिक 17 जून, मंगलवार को सभी आपत्तियों की सुनवाई और निस्तारण की प्रक्रिया जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी में पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम चरणों में प्रशासन की ओर से पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
