
हल्द्वानी, 27 जून (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में सनसनीखेज गोली कांड के मामले नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित रोहित मंडोला समेत कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
23 जून को प्रेमपुर लॉसज्ञानी रोड बिरला स्कूल के पास हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले सर्विलांस की मदद ली और जंगलों तक दबिश देकर बेल बाबा मंदिर के पास चेक पोस्ट के आगे वन क्षेत्र से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपित रोहित मंडोला उर्फ राजा के पास एक अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रोहित मंडोला उर्फ राजा प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु, विशाल बिष्ट, जीवन बिष्ट, उज्जवल परगाई, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू समेत संदीप कुमार के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
