Uttrakhand

18 अगस्त तक बंद रहेगा हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे

अल्मोड़ा-हल्द्वानी  हाईवे

अल्मोड़ा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 18 अगस्त तक अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग रात्रि 11 बजे से प्रात: पांच बजे तक हल्के और भागे वाहनों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल ग़ष्ट्रीय राज़मार्ग संख्या 87 विस्तार (नया-109) के किमी 56 क्वारब पुल के पाल हिल साइड की ओर करीब 200 मीटर लंबाई में भूस्खलन जोन बन गया है।

लगातार मलबा और क्षतिग्रस्त भाग में पहाड़ी को ओर हिल कटिंग कार्य हो रहा है। सुरक्षा को दृष्टि से मंगलवार रात से आगामी 18 अगस्त तक यात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक हल्के और भारी वाहनों के संचालन के लिए मार्ग बंद कर दिया गया है।इस दौरान वाहन वैक्लपिक मार्ग अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक और खैरना-रानोखेत मोटर मार्गों से संचालित होंगे।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top