कोकराझार (असम), 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) में सर्वत्र चुनावी प्रचार करके जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के वरिष्ठ नेता एवं बीटीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी पार्षद हग्रामा मोहिलारी आज शाम 7 नंबर फकीराग्राम निर्वाचन क्षेत्र के जगदोई (गुणेरगांव) में विशाल जनसभा में भाग लिए।
हेलीकॉप्टर से पहुंचकर विशाल चुनावी सभा में भाग लेकर हग्रामा मोहिलारी ने जनता को सम्बोधित करते हुए अपना वक्तव्य दिया। बीटीसी के 7 नंबर फकीराग्राम परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी एजामुल हक के लिए चुनावी प्रचार करते हुए मोहिलारी ने मतदाताओं से बीपीएफ को जिताने का आह्वान किया।
मोहिलारी ने हंसी-मजाक करते हुए जनता से कहा कि यूपीपीएल और भाजपा के पास पर्याप्त धनराशि है। वे आपके बीच पैसे बाटेंगे। पैसे लेना हो तो ले लीजिए, लेकिन वोट हल पर देकर बीपीएफ के प्रत्याशी को विजयी बनाइए। चुनावी प्रचार सभा में बीपीएफ के नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
