
धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस ग्राम शंकरदाह में मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। तीज-त्योहार के इस पावन अवसर पर स्थापना दिवस का उत्सव ग्रामवासियों के लिए और भी आनंदमय हो गया। जिला मंत्री रामचंद देवांगन ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना से लेकर अब तक के 61 वर्षों की सेवा यात्रा पर प्रकाश डालते हुए संगठन के वर्तमान समय में आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने समाज से आह्वान किया कि हिंदू समाज को संगठित होकर चुनौतियों का मुकाबला करना होगा। जिला संयोजिका भूमिका कोर्राम ने ग्राम समाज को नशे की बुराई एवं विधर्मियों की साज़िशों से बचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद से जुड़ने का आवाहन किया। प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम साहू ने कहा कि आधुनिक विकास तभी सार्थक है जब वह हमारे संस्कार और धर्मज्ञान से जुड़ा हो। बिना धर्मग्रंथों का अध्ययन किए वास्तविक ज्ञान अर्जित नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेताया कि केवल भौतिक प्रगति हमारे समाज को कमजोर बना सकती है।
स्थापना दिवस पर ग्राम के धर्मानुरागी वरिष्ठ भानु नेताम, यशवंत, बनवाली साहू, अमृत ध्रुव, वेदप्रकाश साहू, खेमू साहू एवं ग्राम सरपंच का सम्मान कर परिषद ने उन्हें आदरांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर पूरे ग्राम ने हिंदुत्व एवं सनातन संस्कृति की रक्षा तथा धर्मांतरण के विरुद्ध संघर्ष करने का संकल्प लिया। अंत में जिला मंत्री रामचंद देवांगन के आह्वान पर ग्रामवासियों ने हिंदू-हिंदू भाई-भाई का नारा लगाते हुए संकल्प लिया कि व्यापार, लेन-देन और खरीद-बिक्री केवल हिंदू समाज के साथ ही करेंगे।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रामचन्द देवांगन, जिला संयोजिका भूमिका कोर्राम, जिला संयोजिका मातृशक्ति निर्मला ध्रुव, जिला सह संयोजिका कविता कुर्रे, प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम साहू, प्रखंड संयोजक बंटी पालनहार, माया नेताम, ग्राम सरपंच पति पिंटू गौतम, भानु नेताम, अमृत ध्रुव, बनवाली साहू, वेदप्रकाश साहू, खेमू साहू अध्यक्ष बोल बम समिति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
