

नालंदा, बिहारशरीफ 1 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर आज शुक्रवार को नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलजमाव प्रभावित गोरैया स्थान (मंडार कोण) इलाके का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में बिहारशरीफ नगर आयुक्त दीपक मिश्रा उप विकास आयुक्त नालंदा, एनएच-82 परियोजना के उप महाप्रबंधक (तकनीकी), परियोजना प्रबंधक (तकनीकी) एवं परियोजना के कंसल्टेंट शामिल थे।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल समाधान हेतु कार्रवाई शुरू की। एनएच-82 परियोजना के अधिकारियों द्वारा त्वरित पहल करते हुए पाइपलाइन की सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है। साथ ही नाली निर्माण के लिए लेवलिंग (समतलीकरण) का कार्य भी तेज़ी से शुरू कर दिया गया है।प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल से स्थानीय लोगों को लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
