Uttar Pradesh

ज्ञानश्री विद्यालय ने मेधावियों को किया सम्मानित

ज्ञानश्री स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों के साथ अतिथिगण।

नोएडा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्ञानश्री विद्यालय में आयोजित शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में मंगलवार को इस वर्ष सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

नोएडा के सेक्टर 127 में स्थित ज्ञानश्री विद्यालय में अतिथियों ने इस वर्ष की सीबीएसई की परीक्षा में जिला टॉपर और विद्यालय की छात्रा आकांक्षा चौहान को 99.75 फीसदी अंक लाने के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के अन्य मेधावी छात्र भोर दीक्षित, तरवी गुप्ता और सांची दासगुप्ता को भी विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सीबीएसई, आरओ नोएडा की क्षेत्रीय निदेशक एस. धारणी अरुण ने विद्यालय की परिवर्तनकारी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने और भविष्य के नेतृत्व को आकार देने के लिए शिक्षकों की रखी गई मजबूत नींव ही हर बड़ी सफलता की आधारशिला होती है।

विद्यालय के चेयरमैन एमएल अग्रवाल ने छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ज्ञानश्री आज केवल अकादमिक उत्कृष्टता का नहीं, बल्कि जीवन कौशल और नैतिक मूल्यों के संवर्धन का भी प्रतीक बन चुका है। विद्यालय की निरंतर प्रगति नेतृत्व और दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है। कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने भी विद्यालय समुदाय को इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका भाटकोटी ने कहा कि शिक्षक अपने समर्पण और सामूहिक प्रयास से अभिभावक और विद्यार्थी एक साथ मिलकर कार्य करें तो हर सपना साकार हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) सक्सेना

Most Popular

To Top