
मंडी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को मंडी में संपन्न हुई। बैठक में 7 जिलों से सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में संगठनात्मक कलेंडर तैयार किया गया जिसमें बुनियादी इकाई का गठन और पंचायत स्तरीय सम्मेलन नवंबर और दिसंबर में,्र खंड सम्मेलन जनवरी और फरवरी में जिला सम्मेलन मार्च और अप्रैल में और राज्य सम्मेलन मई में होगा।
सम्मेलनों से पहले सदस्यता का नवीनकरण तथा समिति के कार्यों मे शामिल एवं आकर्षित सदस्यों को जोड़ा जाएगा। बैठक में तय किया गया कि समिति इस बार प्रदेश भर के लगभग 50 खंडों की 500 पंचायतों, 5 शहरी इकाइयों, 100 शिक्षण और अन्य संस्थानों तक अपनी इकाइयों का विस्तार करेगी।
समिति ने फैसला लिया कि नशे के मुद्दे पर नवंबर माह में कला जत्था तैयार करके लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा। संप्रेषण और संदेश पहुंचाने के पारंपरिक माध्यमों के साथ समिति सोशल मीडिया और वर्चुअल माध्यम से भी लोगों तक अपनी पहुंच बनाएगी। बैठक में बच्चों और युवाओं को जोड़ने का फैसला लिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 5 साल पूरे होने पर इसके प्रभावों पर सेमिनार किया जाएगा।
समिति के राज्य सचिव ने बताया की संगठन द्वारा पूरे प्रदेश मे इन कार्यों को बिना किसी सरकारी फंड एवं परियोजना के जन सहयोग तथा आम जनता की भागीदारी से किए जा रहे हैं जिसमें संगठन के हमदर्द सदस्यों तथा समाज के दानी सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान है। समिति की कोर टीम 25-27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के भोपाल मे एक राष्ट्रीय शिविर मे हिस्सा लेगी, जिसमें वैचारिक एवं सांगठनिक मुद्दों पर मंथन करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
