
मंडी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा बेटी बचाओं अभियान के तहत अष्टमी के दिन टारना मंदिर, सिद्वकाली मंदिर सेरी बाजार व भीमाकाली मंदिर में लीफलैट बांटे। जिसमें हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की राज्य कमेटी की सदस्य रीना शर्मा, कांशी राम, बालम राम, मंजू शर्मा व रीता देवी ने भाग लिया। इस अवसर पर राज्य कमेटी की सदस्य रीना शर्मा ने कहा कि बेटियों को देवी कह लो, नौ दिन के नवरात्रों में उनकी पूजा कर लौ, पैर छूकर आर्शीवाद ले लो।
उन्होंने कहा कि अन्य धार्मिक कार्यो में भी कन्याओं का पूजन किया जाता है। परन्तु अभी भी बेटियों को मां के गर्भ में सुरक्षित स्थान प्राप्त नहीं है। अभी भी बेटियों की संख्या कम है। बेटियों के साथ हत्या व दुश्कर्मो की घटना हमारे देश में लगातार हो रही है तथा धार्मिक कर्मकांडों में उनकी भागीदारी अभी भी नहीं हो रही हैं जैेसै पितरों के पिंड करने के लिये, वंष को आगे बढ़ाने के लिये व बुढ़ापे का सहारा बेटा चाहिए। आज भी बेटियों को संपतियों में कम भागीदारी मिल रही है। बहनें अपनी जमीन अपने भाईयों को सामाजिक दबाव के कारण वापिस करती है। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति लगातार 2001 से लगातार बेटी बचाओं अभियान चला रही है और दशहरे के मौके पर आधुनिक रावण का दहन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
