
मंडी, 26 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के बैनर तले प्रदेश भर में नशीली दवाओं के उपयोग व तस्करी के विरोध दिवस के उपलक्ष में समस्त खंड इकाईयों द्वारा बढ़ते नशे के खिलाफ मंडल, युवक मंडल, शिक्षण संस्थानों के सहयोग से रैलियां निकल कर विरोध प्रकट किया गया। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति सन 1992 से समाज में वैज्ञानिक जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ, पर्यावरण, महिला पुरुष समानता की लिए कार्य कर रही है। आज समाज में नशा एक बहुत बड़ी बुराई के रूप में हमारे सामने आ चूका है जिसको मिटाने के लिए हम सबको मिलकर अभियान चलने की जरुरत है। समाज में युवाओं में बढ़ते सिंथेटिक नशे के प्रचलन को देखते हुये समिति द्वारा युवा बचाओ, भविष्य बचाओ के नाम से प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है।
समिति के जिला सचिव गजेंद्र शर्मा ने बताया की हर दिन चिट्टे व अन्य सिंथेटिक नशे का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और मौतें भी हो रही है। स्थिति दिन प्रति दिन भयावह होती जा रही है और इसकी रोकथाम के लिए सभी संस्थाओं, विभागों, प्रशासन व सरकार के नुमाइंदो तथा समाज का हर व्यक्ति आगे नहीं आया तो परिणाम और गंभीर होने वाले हैं। नशा मुक्त समाज और विशेष तौर पर युवाओं को इस मकड़जाल से बचाना आज के समय की सबसे ज्यादा जरूरत है। नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मिलकर प्रयास करने की जरुरत है। इसके साथ साथ युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करना होगा ताकि वो नशे से दूर रहें। इसी संदर्भ में शिमला में सचिवालय में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा इस मुद्दे पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुरे प्रदेश की स्थिति को रखा गया। उम्मीद है की आने वाले समय में सरकार इस पर कोई ठोस नीति बनाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
