Madhya Pradesh

सिंध नदी में नहाते समय ग्वालियर का युवक डूबा, सर्च ऑपरेशन शुरू

सिंध नदी में नहाते समय ग्वालियर का युवक डूबा, सर्च ऑपरेशन शुरू

दतिया, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेवड़ा सिंध नदी सनकुआ घाट पर एक युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गया। हादसा सिंध नदी के सनकुआ जल प्रपात पर हुआ, जहां 28 वर्षीय सिद्दार्थ यादव गहरे पानी में डूब गया। सिद्दार्थ ग्वालियर के मोहनपुर का रहने वाला था और अपने मामा के घर सेवड़ा आया हुआ था। मंगलवार सुबह जब घाट पर नहाने पहुंचा तो वह गहरे पानी मे चला गया और देखते ही देखते डूबने लगा और औझल हो गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अजय चानना और पुलिस ने आपदा प्रबंधन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है और हर संभव प्रयास कर रही है। फिलहाल, युवक की तलाश जारी है। अजय चानना एसडीओपी का कहना है कि सिंध नदी के घाट पर ग्वालियर लड़का सिद्धार्थ आया हुआ, डूबने की जानकारी पर आपदा प्रबंधन, गोताखोर की टीम से सर्च ऑपरेशन करा दिया है। जल्द युवक की तलाश कर ली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top