Madhya Pradesh

ग्वालियरः विश्व धरोहर सप्ताह “हमारी धरोहर – हमारा गौरव” विषय पर व्याख्यान माला आयोजित

व्याख्यान माला

ग्वालियर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी विश्व धरोहर सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इस कड़ी में सोमवार को मोतीमहल में “हमारी धरोहर-हमारा गौरव” विषय पर व्याख्यान माला आयोजित की गई।

संयुक्त पुरातत्व संचालक डॉ. मनीषा शर्मा ने आह्वान किया कि हम सभी अपनी धरोहर पर गर्व करें। साथ ही पुरातत्वीय धरोहर को संरक्षित, सुरक्षित एवं सहेजकर रखने में सहभागी बनें। पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय के ग्वालियर कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित हुई इस व्याख्यान माला में पुरातत्व विशेषज्ञों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं जन सामान्य ने हिस्सा लिया।

विश्व धरोहर सप्ताह 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा। व्याख्यान माला में उप संचालक पुरातत्व एवं अभिलेखागार पीसी महोबिया, माधव महाविद्यालय ग्वालियर के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज अवस्थी तथा सर्वश्री चंद्रशेखर बरूआ, विकास शुक्ल, एमपी सिंह एवं मधुसूदन शर्मा सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। डॉ. मनोज अवस्थी ने ग्वालियर के आसपास स्थित ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहरों पर प्रकाश डाला। इसी तरह चंद्रशेखर बरूआ ने प्राचीन प्रतिमाओं का विश्लेषनात्मक वर्णन किया।

उप संचालक पुरातत्व एवं अभिलेखागार डॉ. पी सी महोबिया ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने एवं धरोहरों को जानने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश गाडगे द्वारा किया गया। साथ ही उन्होंने बौद्ध स्तूप, प्राचीन प्रतिमाओं के वाहन, आयुध की पहचान, अपसरा, अष्ट दिगपाल व सप्त मातृकाओं पर प्रकाश डाला। सपन साहू ले गूजरी महल संग्रहालय की 28 दीर्घाओं में प्रदर्शित प्रतिमाओं, पेंटिंग्स व मुद्राओं पर आधारित प्रजेंटेशन दिया।

(Udaipur Kiran) तोमर