Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में 263 ग्राम पंचायतों में चला एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान

ग्वालियरः जिले में 263 ग्राम पंचायतों में चला एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान

– शासकीय भवनों एवं जल स्त्रोतों के आसपास किया गया स्वच्छता का कार्य

ग्वालियर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा है” कार्य के लिए गुरुवार को सभी 263 ग्राम पंचायतों में एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान गतिविधियों के लिये कार्यक्रम के तहत स्वच्छता का विशेष अभियान चलाकर मुख्य सड़कों, ग्राम पंचायत भवनों, स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सफाई का कार्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से चलाया गया। अभियान के तहत कचरे के ढेरों को हटाने के साथ ही शासकीय भवनों में स्वच्छता का विशेष कार्य कर साफ सुथरा करने का कार्य किया गया। इस कार्य में जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की।

सेवा पखवाड़े के तहत ग्वालियर जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ पोषण जागरूकता, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर नल जल योजनांतर्गत चिन्हित सभी पेयजल स्त्रोतों पर स्वच्छता का विशेष आयोजन भी किया गया। ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल मिले और पेयजल स्त्रोतों के पास गंदगी न रहे, इसके लिये विशेष प्रयास किए गए। साथ ही जल स्त्रोतों में क्लोरीनेशन कार्य भी किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में पंचायत सचिव सहित शासकीय अमले ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी की।

शहरी क्षेत्र में नगर निगम के सभापति मनोज तोमर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत जनभागीदारी से स्वच्छता का कार्य किया गया। इसके साथ ही रहवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। स्वच्छता के साथ-साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। शहरी क्षेत्र के वार्ड-34 में पार्षद एवं उपनेता प्रतिपक्ष रवि तोमर के नेतृत्व में वार्डवासियों ने स्वच्छता का विशेष कार्य कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत पोषण के संबंध में जागरूकता का कार्य किया गया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से भी महिलाओं एवं जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

संभाग के दतिया जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सांसद संध्या राय ने स्वच्छता अभियान में शामिल होकर व्यापारियों और रहवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। अशोकनगर जिले में जनपद पंचायत स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में एक घंटा एक साथ श्रमदान कर हरित उत्सव, सिंगल यूज प्लास्टिक का कलेक्शन एवं विद्यालय परिसरों में स्वच्छता व पौधरोपण का कार्य किया गया।

गुना जिले में अभियान के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास एवं स्वरोजगार के माध्यम से विकसित भारत में युवाओं का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। गुना जिले में ही सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कलेक्टर किशोर कान्याल एवं जिला अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुँचकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य योजनायें उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 100 से अधिक महिलाओं एवं जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही 34 बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top