Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता, लगातार आ रही हैं रेलवे की रैकें

ग्वालियरः आरोन सोसायटी डबरा में किसानों को खाद का वितरण

– जिले में वर्तमान में 18,339 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध

ग्वालियर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जिले में रासायनिक उर्वरक (खाद) की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में जिले में 18 हजार 339 मैट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध है। साथ ही 6 सितम्बर को रेलवे की दो रैक खाद लेकर रायरू पहुंचेंगीं। किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद प्राप्त हो, इस उद्देश्य से खाद की दुकानों से रासायनिक उर्वरकों के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच भी कराई जा रही है। जिस खाद के लॉट के नमूने अमानक पाए गए हैं, खाद के उस लॉट के क्रय-विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों, विपणन संघ के केन्द्रों एवं निजी खाद की दुकानों से उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसानों को खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आना चाहिए। इसके लिये सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं कृषि, सहकारिता व विपणन संघ के मैदानी अधिकारी निरंतर भ्रमण कर किसानों को खाद की दुकानों से उर्वरक उपलब्ध कराने में मदद करें।

कृषि उप संचालक आरबी एस जाटव ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में निजी एवं सहकारी संस्थाओं में कुल मिलाकर 18 हजार 339 मैट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है। जिसमें यूरिया 3015 मैट्रिक टन, डीएपी 3892 मैट्रिक टन, एमओपी 142 मैट्रिक टन, एनपीके 5930 मैट्रिक टन व एसएसपी 5360 मैट्रिक टन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे की एक रैक 6 सितम्बर को पारादीप फास्फेट लिमिटेड कंपनी का 526.40 मैट्रिक टन डीएपी लेकर रायरू आयेगी। यह उर्वरक ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना व दतिया जिले के किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी दिन रेलवे की दूसरी रैक इसी कंपनी का 2235.50 मैट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट लेकर रायरू पहुँचेगी। यह खाद ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना व दतिया जिले के किसानों को वितरित किया जायेगा।

अमानक उर्वरक पर लगाया प्रतिबंध, लायसेंस निरस्त किए और एफआईआर भी कराई

कृषि उप संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि निजी एवं सहकारी विक्रेताओं से अवतक उर्वरक के कुल 170 नमूने लिए जाकर विश्लेषण हेतु भेजे गये। जिसमें अब तक 103 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 95 मानक एवं 08 अमानक पाये गये है। अमानक उर्वरक विक्रेताओं पर विक्रय प्रतिबंधित कर एवं 02 लायसेंस निरस्त तथा 03 एफ.आई.आर. इसी प्रकार बीज के अब तक 165 नमूने विश्लेषण हेतु भेजे गये है। जिसमें 07 अमानक पाये गये है। जिसमें 01 लायसेंस निरस्त किया गया है। इसी प्रकार कीटनाशक के अब तक 12 नमूने प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे गये है। जिसमें से 05 के परिणाम प्राप्त हुये । 01 अमानक पया गया है। जिसमें संबंधित विक्रेता का लायसेंस निलंबित किया गया है। जिले में निरंतर आदान गुणनियंत्रण हेतु नियमित निगरानी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top