Madhya Pradesh

ग्वालियरः व्यापार मेले की तैयारियों ने गति पकड़ी, विभिन्न सेक्टरों में दुकानें लगाने के लिये काम शुरू

ग्वालियरः व्यापार मेले की तैयारियों ने गति पकड़ी

– 94 दुकानदारों को दिया गया दुकानों का आधिपत्य

ग्वालियर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। शनिवार को 94 दुकानदारों ने मेला प्राधिकरण से अपनी दुकानों का आधिपत्य प्राप्त किया गया। साथ ही मेले के सामान्य सेक्टर व इलेक्ट्रोनिक सेक्टर में दुकानें एवं झूला सेक्टर में झूले लगने का काम शुरू हो गया है। साथ ही स्वच्छता परिसरों का संधारण एवं पेयजल व्यवस्था के लिये नलकूप खनन का कार्य पूर्ण हो चुका है। मेला प्राधिकरण द्वारा नगर निगम के सहयोग से मेला परिसर में साफ-सफाई का काम भी तेजी से कराया जा रहा है। संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जिन दुकानदारों को मेले में दुकानें आवंटित हुई हैं, उन सभी से जल्द से जल्द आधिपत्य लेकर अपनी दुकानें सजाने की अपील की है।

ज्ञात हो कि ग्वालियर व्यापार मेले में ऑनलाइन प्रक्रिया से आवंटित 1960 दुकानों में से 1753 दुकानों के आवंटन आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही शनिवार शाम तक 94 दुकानदारों को उनकी दुकानों का आधिपत्य दिया जा चुका है। मेला सचिव सुनील त्रिपाठी ने बताया कि मेला परिसर की रिक्त दुकानों के आवंटन के लिये जल्द ही पोर्टल पर दुकानों की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। खाली दुकानों को लेने के इच्छुक दुकानदार पेनकार्ड, स्वयं का फोटो एवं निवास का प्रमाण ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने के लिये तैयार रखें।

(Udaipur Kiran) तोमर