
ग्वालियर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर आज प्राथमिक सहकारी संस्थाओं सहित जिले की विभिन्न खाद दुकानों का निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस क्रम में गुरुवार को अपर कलेक्टर कुमार सत्यम एवं सीबी प्रसाद सहित जिले के एसडीएम और तहसीलदारों ने अलग-अलग क्षेत्रों में खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध खाद की मात्रा, वितरण की स्थिति और किसानों को दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से परीक्षण किया गया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन के प्रावधानों के अनुरूप किसानों को खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
