Madhya Pradesh

ग्वालियरः प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिये एनडीआरएफ टीम कर रही है पूर्व अभ्यास

ग्वालियरः प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिये एनडीआरएफ टीम कर रही है पूर्व अभ्यास

– टीम के सदस्य निगम के तरण पुरस्कर में कर रहे हैं अभ्यास

ग्वालियर, 17 जून (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले में अति वर्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिये 45 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ग्वालियर पहुँच गई है। आठवीं बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद की यह टीम ग्वालियर के नगर निगम तरण पुरस्कर में पूर्व अभ्यास कर रही है। इस टीम में 45 सदस्य शामिल हैं, जो किसी भी आपदा से निपटने के लिये पूरी तरह से सक्षम हैं।

एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर राजू यादव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि एनडीआरएफ की टीम पाँच जिलों के लिये ग्वालियर में आई हुई है। यह टीम ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर व दतिया में प्राकृतिक आपदा के दौरान कार्य करेगी। यह टीम अक्टूबर माह तक ग्वालियर में रहेगी। टीम के सदस्य नगर निगम के तरण पुरस्कर में पूर्व अभ्यास कर रही है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम न केवल अति वर्षा बल्कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये पूर्ण रूप से सक्षम हैं। इसके साथ ही टीम के माध्यम से आम नागरिकों को भी प्राकृतिक आपदा में किस प्रकार से कार्य करना चाहिए, इसकी जानकारी और जागरूकता के लिये कार्य करती है।

एनडीआरएफ टीम के सदस्य बचाव के समय उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरणों के साथ पूर्व अभ्यास कर रही है, ताकि किसी भी आपदा के समय पूरी दक्षता के साथ टीम अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top