Madhya Pradesh

ग्वालियरः सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को होगी “नमो मैराथन”, कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ग्वालियर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की रचनात्मक, विकासात्मक एवं संदेशप्रद गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस क्रम में नशा मुक्ति, स्वच्छता एवं विकसित भारत का संदेश देने के लिए रविवार, 21 सितम्बर को ग्वालियर शहर में “नमो मैराथन” दौड़ आयोजित होने जा रही है। इस दिन यह मैराथन प्रात: 7 बजे एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान) से शुरू होगी।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को एलएनआईपीई पहुँचकर “नमो मैराथन” की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, एसडीएम अतुल सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि नमो मैराथन के तहत आने वाले धावकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने बताया कि रविवार, 21 सितम्बर को ‘‘नमो मैराथन” प्रात: 7 बजे एल.एन.आई.पी.ई. से शुरू होगी। यह मैराथन रेसकोर्स रोड से रेलवे स्टेशन, तानसेन तिराहा, आकाशवाणी, कृषि विश्विद्यालय, सूर्य नमस्कार तिराहा व मेला रोड होते हुए वापस एल.एन.आई.पी.ई. पहुँचेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top