
ग्वालियर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में “सेवा पखवाड़ा” के तहत बुधवार को जिला चिकित्सालय मुरार में आयोजित हुए कार्यक्रम में सांसद भारत सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सालयों के विभिन्न वार्डों में पहुँचकर मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जिला चिकित्सालय में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” के तहत स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। शिविर में आईं महिलाओं ने सीधे प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने धार जिले के ग्राम भैंसोला से राष्ट्रव्यापी “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान सहित अन्य राष्ट्रीय अभियानों का शुभारंभ किया।
एनआरसी भी पहुँचे सांसद कुशवाह
“सेवा पखवाड़ा” के पहले दिन सांसद भारत सिंह कुशवाह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाठीपुर परिसर में स्थित एनआरसी (पोषण एवं पुनर्वास केन्द्र) भी पहुँचे। उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं से चर्चा की। साथ ही बच्चों एवं उनकी माताओं को फल भी वितरित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
