Madhya Pradesh

ग्वालियरः लाडो अभियान के तहत शिशु लिंगानुपात बढ़ाने के प्रयासों से सार्थक परिणाम हुए परिलक्षित

लाडो अभियान

– शहर के चयनित 25 आंगनबाड़ी क्षेत्रों में संचालित किया गया लाडो अभियान

ग्वालियर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में खुशहाल लाडो प्रोजेक्ट के तहत 25 आंगनबाड़ी क्षेत्रों का औसत शिशु लिंगानुपात 735 से बढ़कर 908 हो गया है। प्रोजेक्ट के तहत यह उल्लेखनीय कार्य हुआ है। लाडो प्रोजेक्ट के तहत 800 से कम लिंगानुपात वाले परियोजना शहर-1 ग्वालियर के वार्ड क्र.-1 से 13 तक की 25 आंगनबाड़ी क्षेत्रों में लिंगानुपात को बढ़ाने के लिये विशेष कार्य लाडो अभियान के तहत किए गए हैं। वर्ष 2022 से 2025 तक अभियान चलाकर विभिन्न गतिविधियों और जन जागरूकता के परिणाम स्वरूप सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक सीमा शर्मा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के अन्य अधिकारियों के सार्थक प्रयासों से लाडो अभियान के तहत चयनित क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्ध हासिल की है। लाडो प्रोजेक्ट के तहत शिशु लिंगानुपात वृद्धि हेतु विभिन्न गतिविधियां लगातार संचालित की गई हैं, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्लॉक टास्क फोर्स, जिला टास्क फोर्स की नियमित बैठकें आयोजित की गईं। चिन्हित 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सेक्टर पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण, संगोष्ठियां, नाट्य संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया गया है। अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर निरंतर जागरूकता के कार्य किए गए हैं।

लाडो प्रोजेक्ट के तहत किए गए कार्यों और प्रयासों से ही शिशु लिंगानुपात में 735 से बढ़कर तीन साल में 908 हो गया है। लाडो अभियान के तहत शिशु लिंगानुपात बढ़ाने के सार्थक प्रयास निंरतर किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top