Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों के निरीक्षण के लिये जाँच दल गठित

जाँच दलों द्वारा निरीक्षण

– संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में गठित किए गए हैं दल

ग्वालियर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों की बारीकी से जाँच करने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा गुरुवार को जाँच दल गठित किए गए हैं। संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में गठित किए गए इन जाँच दलों को राज्य मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार नशा मुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम से सात दिवस के भीतर जाँच प्रतिवेदन मांगे हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने निरीक्षण के दौरान मेंटल हैल्थ केयर एक्ट के तहत नशा मुक्ति केन्द्रों का पंजीयन एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के मापदण्डों का पालन, मनोचिकित्सकों की व्यवस्था इत्यादि खासतौर पर देखने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं। एसडीएम के नेतृत्व में गठित किए गए जाँच दलों में संबंधित एसडीओपी, बीएमओ, नगरीय निकायों के सीएमओ व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शामिल किया गया है।

जाँच दलों द्वारा निरीक्षण शुरू

कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा नशा मुक्ति केन्द्रों के लिये जाँच दल गठित करने के साथ ही निरीक्षण भी शुरू हो गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी झांसी रोड अतुल सिंह ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में संचालित जीकेएस नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top