Madhya Pradesh

ग्वालियरः प्रभारी मंत्री ने दिए अभियान चलाकर सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश

तुलसीराम सिलावट (फाइल फोटो)

– ग्वालियर आकर चार जुलाई को सघन दौरा कर शहर की सड़कों का करेंगे निरीक्षण

ग्वालियर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुईं ग्वालियर शहर की सड़कों की मरम्म्त का कार्य लगातार व अभियान चलाकर कराने के निर्देश नगर निगम एवं सड़कों के निर्माण से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वे चार जुलाई को ग्वालियर जिले के प्रवास पर आएंगे और शहर का दौरा कर सड़कों का बारीकी से जायजा लेंगे। सिलावट ने जिन बस्तियों में बरसात की वजह से जल भराव की स्थिति बन रही है, वहाँ पर पानी की निकासी के लिये विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही जोर देकर कहा है कि सड़क मरम्मत व जल निकासी के काम में कोई ढिलाई न हो।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने बुधवार को अपने निर्देश में कहा है कि वे चार जुलाई को ग्वालियर प्रवास के दौरान नगर निगम, लोक निर्माण, सड़क विकास प्राधिकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत बनाई गईं सड़कों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने साफ किया है कि जिन सड़कों की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई जायेगी, उनसे संबंधित ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण से संबंधित सभी कार्य एजेंसी सुनियोजित कार्ययोजना बनाकर सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करें, जिससे नागरिकों को आवागमन में दिक्कत न हो।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top