Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले के सभी स्कूलों व आँगनबाड़ियों में 30 जुलाई को अवकाश

आंगनवाड़ी केन्द्र (फाइल फोटो)

– अतिवर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने दिए आदेश

ग्वालियर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार हो रही अति वर्षा एवं अत्यधिक बारिश की चेतावनी (ओरेंज अलर्ट) को ध्यान में रखकर 30 जुलाई को ग्वालियर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में प्ले ग्रुप व पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक बच्चों के लिए अवकाश रखा गया है। इसी तरह जिले की सभी आँगनबाड़ी केन्द्रो में भी बच्चों के लिए छुट्टी रखने का निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा मंगलवार को इस आदेश का पालन कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास को दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों व स्कूल संचालकों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए आदेशित कर दिया है। उन्होंने सभी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये छुट्टी रखने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए छुट्टी सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास व परियोजना अधिकारियों को दिए गए हैं।

जिले में मंगलवार तक 792.8 मिमी. औसत वर्षा

ग्वालियर जिले में इस साल के मानसून में लगभग हर दिन बारिश हो रही है। जिले में मंगलवार तक 792.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है। पिछले साल इस अवधि में लगभग 353.4 मिमी. वर्षा हुई थी। इस प्रकार पिछले साल से 439.4 मिमी ज्यादा वर्षा हो चुकी है। ज्ञात हो जिले की सामान्य औसत वर्षा 751.2 मिमी. है।

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस साल मानसून में सबसे अधिक 972.7 मिमी. वर्षा मुरार (वर्षामापी केन्द्र ठाठीपुर) में दर्ज हुई है और सबसे कम 644.4 मिली मीटर वर्षा चीनौर तहसील में रिकॉर्ड की गई है। जिले के वर्षामापी केन्द्र बरई घाटीगाँव में 752.6, डबरा में 806.7 व भितरवार तहसील में 787.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। यह वर्षा गत एक जून से 29 जुलाई को सुबह 8 बजे तक की अवधि में दर्ज की गई है।

पिछले साल इस अवधि में मुरार में 452.1, घाटीगाँव में 497.2, डबरा में 296.7, भितरवार में 299.9 एवं चीनौर में 221.1 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई थी। मुरार तहसील (ग्वालियर शहर) की औसत वर्षा 845.28 मिमी., घाटीगाँव तहसील की 596.58, डबरा की 798.96, भितरवार की 763.98 एवं चीनौर तहसील की औसत वर्षा 751.30 मिमी. है। इस प्रकार ग्वालियर जिले की औसत सामान्य वर्षा 751.2 मिमी. है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top