ग्वालियर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिन्दू पंचांग के अनुसार हरियाली अमावस्या 24 जुलाई को अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी। सावन माह में आने वाली अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या या श्रावण अमावस्या के नाम से जाना जाता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी ने बताया कि इस दिन पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए विशेष विधि-विधान किए जाते हैं।
उन्हाेंने कहा, मान्यता है कि पितृकार्य और शिवपूजन दोनों करने से न केवल पितरों का आशीर्वाद मिलता है, बल्कि भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना अत्यंत शुभ माना गया है। यदि नदी स्नान संभव न हो, तो घर पर ही बाल्टी या टब में गंगाजल की कुछ बूंदें डालकर स्नान कर सकते हैं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सावन माह की अमावस्या के दिन शुभ सयोंग गुरु पुष्य, अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग बनेंगे। सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा। इस योग में किए गए कार्य सफल होंते है, इसलिए इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
