
ग्वालियर, 25 जून (Udaipur Kiran) । हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर बुधवार को जिले में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर रुचिका चौहान की मौजूदगी में अलापुर तिराहे के समीप हरि पर्वत सामने की पहाड़ी पर विकसित किए जा रहे आनंद पर्वत पर सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रुचिका चौहान के नेतृत्व में आनंद पर्वत को हरा भरा बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। हरियाली अमावस्या के दिन कलेक्टर सहित अनेक लोगों ने आनंद पर्वत पहुँचकर वृक्षारोपण किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
