
ग्वालियर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार दोपहर में दिनदहाड़े एक युवती को गोलियों से भून दिया गया। घटना रूप सिंह स्टेडियम के पास नगर निगम मुख्यालय से 100 मीटर दूर की है। यहां युवक ने युवती को रोका और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसने लड़की के चेहरे पर तकरीबन 5 से 6 राउंड फायर किए गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर भी पिस्टल तान दी। पुलिस ने उसे काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा और उसे उठाकर थाने ले गई। पीड़ित युवती को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तरुण पुष्कर के पास एक सनकी युवक ने युवती पर एक-एक कर कई गोलियां चलाईं, जिससे वह बेसुध होकर सड़क पर गिर गई। भीड़ अधिक होने के बावजूद उसे कोई नियंत्रित नहीं कर सकता था। इसलिए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम के आने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े तब आरोपी को पकड़ा जा सका।
सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को दिनदहाड़े गोली मार दी। घटना के वक्त कई लोग मौजूद थे। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गोली चलाने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटना के दौरान आरोपित ने पुलिस को डराने की भी कोशिश की, लेकिन कम बल का प्रयोग कर उसे काबू कर लिया गया। आरोपी के पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
