Madhya Pradesh

ग्वालियरः स्वैच्छिकता पर्व के रूप में मनाया गया जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस

ग्वालियरः स्वैच्छिकता पर्व के रूप में मनाया गया जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस

ग्वालियर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस शुक्रवार को सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी स्वैच्छिकता पर्व के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल कलेक्टर देवकीनंदन सिंह, अध्यक्षता परिषद की शासी निकाय के सदस्य शशिदत्त गंगरानी ने की। विशिष्ट अतिथि संभाग समन्वयक सुशील बरुआ रहे।

कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित ने किया। सहयोग बरिष्ठ समाज सेवी हरिओम गौतम और विनोद शर्मा विकासखण्ड समन्वयक घाटीगांव ने किया। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड समन्वयक भितरवार मनोज दुबे ने किया। अतिथियों का स्वागत फूलमालाओं के साथ तुलसी के पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं रूपरेखा संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने बताई।

परिषद की स्थापना और शासन तथा समाज के बीच विभिन्न दायित्वों पर एडिशनल कलेक्टर देवकीनंदन सिंह ने प्रकाश डाला और परिषद की कार्य गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया, परिषद की शासी निकाय के सदस्य शशिदत्त गंगरानी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और स्वैच्छिकता पर्व पर उपस्थित लोगों को संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष का उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से कराया गया।

अंत में प्रमाण पत्र वितरित कर उपस्थित अतिथियों द्वारा नवांकुर प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के मेंटर्स एवं छात्र-छात्राओं स्वयं सेवी संस्थाओं के उपस्थित पदाधिकारियों का आभार जिला समन्वयक ग्वालियर धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित ने व्यक्त किया। जिला कार्यालय ग्वालियर की टीम में उमेश रत्नाकर, ललिता गुप्ता, पवन कुशवाह तथा रमन शिक्षा प्रसार समिति के पदाधिकारियों ने व्यवस्था में सहयोग किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top