Madhya Pradesh

ग्वालियरः बरेठा टोल प्लाजा पर खाद्य सुरक्षा टीम ने जब्त किया 47 डलिया मावा

ग्वालियरः बरेठा टोल प्लाजा पर खाद्य सुरक्षा टीम ने जब्त किया 47 डलिया मावा

– भिण्ड जिले से भोपाल ले जाया जा रहा था यह मावा, 5 नमूने लेकर जाँच के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजे

ग्वालियर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर समीवर्ती जिलों से आने वाले मावा पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य मावा व अन्य खाद्य पदार्थ लेकर दूसरे जिलों से आ रहे वाहनों की लगातार जांच करने के निर्देश सुरक्षा विभाग की टीम को दिए हैं। इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार की रात बरेठा टोल प्लाजा पर भिण्ड जिले से आ रहे एक वाहन से 47 डलियों में रखा लगभग 1640 किलोग्राम मावा जब्त किया गया है। मावा की कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बृजेश कुमार शिरोमणि ने मंगलवार को बताया कि विभागीय टीम ने बीती रात लगभग 11 बजे बरेठा टोल प्लाजा पर भिण्ड की ओर से आ रहे महिन्द्रा बोलेरो वाहन को रोककर जाँच की। वाहन में कुल 47 डलिया मावा पाया गया। जिसका कुल वजन 1,640 किग्रा और आकलित मूल्य 4 लाख 10 हजार रुपये बताया गया। वाहन चालक तिलक सिंह निवासी प्रतापुरा, गोरमी जिला भिण्ड ने बताया कि यह मावा ग्राम बलारपुरा जिला भिण्ड से भोपाल भेजा जा रहा है। मौके पर प्रस्तुत दस्तावेजों पर रामजीलाल पुत्र छोटेसिंह ग्राम बलारपुरा, भिण्ड का नाम दर्ज मिला है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार धाकड़ ने मावा के पांच नमूने लिए और 47 डलिया नियमानुसार जप्त की गई। जप्त माल और वाहन को प्रारम्भिक कार्रवाई के लिए बरेठा पुलिस चौकी पर लाया गया। लिए गए नमूनों को विस्तृत जाँच के लिये राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा जा रहा है। प्रयोगशाला से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। जब्त मावा सेवन के लिये अनुपयुक्त पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा टीम ने इस प्रकार के अवैध परिवहन एवं असुरक्षित खाद्य सामग्री पर लगातार कार्रवाई करने की बात कही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top