Madhya Pradesh

ग्वालियरः ललियापुरा जल भराव से प्रभावितों को उपलब्ध कराई जाएगी आर्थिक सहायता

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अतुल सिंह एवं नगर निगम के दल ने ललियापुरा का भ्रमण कर प्रभावितों से चर्चा की

– ललियापुरा में सोमवार को लगेगा स्वास्थ्य शिविर

ग्वालियर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित ग्राम ललियापुरा में जल भराव के कारण प्रभावित लोगों को आरबीसी 6 (4) के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही सोमवार को हैल्थ कैम्प लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अतुल सिंह एवं नगर निगम के दल ने रविवार को ललियापुरा का भ्रमण कर प्रभावितों से चर्चा की और शासन के प्रावधान अनुसार हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम के माध्यम से ललियापुरा में अतिवर्षा के कारण जल भराव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये हर संभव सहयोग का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को प्रभावितों के सर्वेक्षण का कार्य भी किया जायेगा। सर्वेक्षण के उपरांत आरबीसी 6 (4) के तहत मकान, बर्तन एवं कपड़ों की जो हानि हुई है, उसके तहत सहायता राशि भी वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम के माध्यम से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top