Madhya Pradesh

ग्वालियर: पिता ने बेटी की चाकू गोदकर की हत्या, आंखों में मिर्ची झोंककर दिया वारदात को अंजाम

पिता ने बेटी की चाकू गोदकर की हत्या

ग्वालियर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनकगंज थाना क्षेत्र के बेलदार का पुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही 24 साल की बेटी की चाकू से गाेदकर बेरहमी से हत्या कर दी। आराेपित पिता काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि यह हत्या ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है। पुलिस के अनुसार, पिता नशे का आदी है, और इस घटना के पीछे उसका नशा भी एक कारण हो सकता है। हालांकि, हत्या के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जनकगंज पुलिस ने बादाम को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे बेलदार का पुरा इलाके की है। जनकगंज थाना क्षेत्र में बादाम कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने अपनी 24 वर्षीय बेटी रानी कुशवाहा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आराेपित पिता बादम कुशवाह शराब का आदी था और परिवार में अक्सर गृह कलह करता रहता था। ऐसे ही घरेलू झगड़े के दौरान उसने बेटी पर हमला बोल दिया। पहले उसने रानी की आंखों में मिर्ची डालकर उसे अंधा करने की कोशिश की, फिर चाकू से उसके शरीर पर कई वार किए। रानी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जनकगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पिता बादम कुशवाह को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह हत्या बेटी के प्रेम प्रसंग या परिवारिक विवाद के कारण की गई है।

बादाम सिंह की बेटी रानी कुशवाहा सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी। मृतका की मां भगवती बाई ने बताया कि पति बादाम सिंह एक पैर से दिव्यांग है। पहले वह ऑटो रिक्शा चलाता था। लॉकडाउन के समय एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद से वह घर पर ही रहता था। घर में किराने की दुकान है, जिसे छोटी बेटी चलाती है। इस दुकान में बादाम सिंह जबरन बैठ जाता था और गल्ले से रुपए निकालकर उनसे शराब पी जाता था। विरोध करने पर वह घर में गाली-गलौज करता था। जब बेटी रानी इसका विरोध करती थी तो वह उससे मारपीट करता था। गुरुवार को भी आरोपी पिता बादाम सिंह गल्ले से पैसे निकल रहा था, जिसका रानी ने विरोध किया तो गुस्से में उसने रानी की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। जनकगंज थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, आगे की कार्रवाई भी कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top