

भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सिविल अस्पताल हजीरा में अब दूरबीन पद्धति द्वारा आप्रेशन करना सुलभ हो गया है। बुधवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा में लैप्रोस्कोपिक ओटी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर वासियों के सहयोग और दृढ़ इच्छाशक्ति से सिविल अस्पताल हजीरा ने चिकित्सा के क्षेत्र में अल्प समय में ही बहु-आयाम स्थापित किये हैं।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जहां चाह होती है, विकास की राह वहीं से निकलती है। हम सभी ने मिलकर ग्वालियर के विकास का जो सपना देखा, आज भौतिकता के धरातल पर साकार होता नजर आ रहा है। जल्द ही अन्य आधुनिक सुविधाएं भी हमारे सिविल अस्पताल को उपलब्ध होंगी। मंत्री तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा की लैप्रोस्कोपिक ओटी का अवलोकन भी किया। इस पद्धति से पित्त की थैली पथरी का सफल इलाज हो सकेगा। मंत्री तोमर ने इस पद्धति से एक मरीज का ऑपरेशन करने बाले चिकित्सको को बधाई दी।
तिरंगा यात्रा सिर्फ परंपरा नहीं, एकता और गौरव की पहचान : ऊर्जा मंत्री तोमर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नेतृत्व में बुधवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मंत्री तोमर ने कहा कि तिरंगा यात्रा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एकता और गौरव की पहचान है। उन्होंने आहवान किया कि सभी ग्वालियरवासी राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हों।
(Udaipur Kiran) तोमर
