Madhya Pradesh

ग्वालियरः सांसद कुशवाह के नेतृत्व में निकली “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पदयात्रा

ग्वालियरः सांसद कुशवाह के नेतृत्व में निकली “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पदयात्रा

– समाज का हर नागरिक समानता, भाईचारे व कुरीतियों के उन्मूलन के लिये आगे आएः कुशवाह

ग्वालियर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संदेश को समर्पित पदयात्रा का आयोजन किया गया। रविवार को सांसद भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में यह पदयात्रा एम.एच. चौराहा से आरंभ होकर बंसीपुरा चौराहा तक निकाली गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प तभी पूर्ण होगा, जब समाज का प्रत्येक नागरिक समानता, भाईचारे और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए आगे आएगा। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने पदयात्रा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को एकता की शपथ एवं बाल विवाह मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, सफल युवा मंडल व उत्थान महिला मंडल एवं अन्य संगठनों सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने सहभागिता की। पदयात्रा के शुभारंभ से पूर्व पौधा रोपण भी किया। पदयात्रा के दौरान मार्ग में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और एक भारत-श्रेष्ठ भारत, बाल विवाह बंद करो, युवा एकता ज़िंदाबाद जैसे नारों से वातावरण गूँज उठा, और पदयात्रा के दौरान नशा मुक्त भारत, की पंपलेट वितरण भी किए। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं युवाओं ने एकता, सामाजिक जागरूकता एवं बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण के लिए सतत सक्रिय रहने का संकल्प लिया। पदयात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत तथा माय भारत ग्वालियर के अधिकारियों सहित सभी अतिथियों ने युवाओं के उत्साह एवं नेतृत्व की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर