Madhya Pradesh

ग्वालियरः संविधान दिवस पर बाल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम

संविधान दिवस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

– जिले में तहसील, पंचायत व ग्राम स्तर तक होंगे कार्यक्रम, संविधान की उद्देशिका का होगा सामूहिक वाचन

ग्वालियर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी आज बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया जायेगा। साथ ही भारतीय संविधान पर केन्द्रित परिचर्चायें होंगीं। जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल भवन में प्रात: 11 बजे आयोजित होगा।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि बाल भवन में संविधान दिवस पर आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत संविधान पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही इस आयोजन में जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसील, पंचायत व ग्राम स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर